22 April, 2025 (Tuesday)

Pakistan News: दोबारा सरकार विरोधी आंदोलन कर रहा PDM, जानें किस शहर में कब है रैली

पाकिस्‍तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) दूसरी बार सरकार विरोधी अभियान शुरू कर चुका है। इसकी शुरुआत मंगलवार को ही मर्दन (Mardan) से हो गई। इसके तहत वहां सार्वजनिक सभा यानि रैली निकाली गई। यह जानकारी PDM के प्रवक्‍ता मियां इफ्तिखार हुसैन (Mian Iftikhar Hussain) ने दी। इस क्रम में बेनजीर भुट्टो की बरसी की पूर्व संध्‍या पर 27 दिसंबर को लरकाना में 11 पार्टियों का एक गठबंधन रैली आयोजित कर रहा है। इस बार PDM ने देश के छोटे-छोटे शहरों में भी रैली का फैसला किया है। इसके लिए तारीख भी निर्धारित की गई है। स्‍थानीय  मीडिया के अनुसार, इन तारीखों पर विभिन्‍न पाकिस्‍तानी शहरों में रैली आयोजित की जाएगी।

बहावलपुर (Bahawalpur) – 30 दिसंबर

मालाकंद (Malakand) –  3 दिसंबर

बन्‍नु (Bannu) – 6 जनवरी

खुजदार (Khuzdar) – 9 जनवरी

लोराराइ (Loralai) – 13 जनवरी

थारपरकर (Tharparkar) – 16 जनवरी

फैसलाबाद (Faisalabad) – 18 जनवरी

सारगोढ़ा (Sargodha) – 23 जनवरी

सियालकोट (Sialkot) – 27  जनवरी

विपक्षी नेताओं को उम्‍मीद है कि उनकी अगली मीटिंग में सीनेट चुनावों पर चर्चा हो सकती है। यह मीटिंग 27 दिसंबर और शुरुआती जनवरी के बीच हो सकती है। सिंध के उपचुनावों पर भी चर्चा की जाएगी। पाकिस्‍तान चुनाव आयोग (Election Commission of Pakistan) ने सिंध और बलूचिस्‍तान में उपचुनावों के लिए समय निर्धारित कर इसका ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार, पंजाब में 16 फरवरी 2021 व खैबर पख्‍तूनख्‍वाह (Khyber Pakhtunkhwa) 19 फरवरी 2021 को उपचुनाव आयोजित होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *