05 April, 2025 (Saturday)

ओवैसी ने दिल्ली के CM केजरीवाल को बताया ‘छोटा रिचार्ज’, बोले- केजरीवाल तोड़ना चाहते मोदी का रिकॉर्ड

ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी दिल्ली नगर निगाम में ताल ठोक रहे हैं। एआईएमआईएम ने एमसीडी चुनाव में 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। इसी के मद्देनजर रविवार को उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाके सीलमपुर में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंन दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते उनके लिए ‘छोटा रिचार्ज’ शब्द का इस्तेमाल किया।

मोदी का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं केजरीवाल
उन्होंने हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल ने मुसलमानों को बदनाम किया और इस मामले में वो नरेद्र मोदी का भी रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। ओवैसी ने कहा कि फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान केजरीवाल गायब थे। इतना ही नहीं शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ भी केजरीवाल ने बयान दिया था।
बिलकिस बानो के मामले में साधी चुप्पी
ओवैसी ने केजरीवाल पर बिलकिस बानो मामले पर चुप रहने का भी आरोप लगाया। बिलकिस बानो गर्भवती थी जब 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उसके साथ बलात्कार किया गया था और इस मामले में दोषियों की रिहाई ने हाल ही में भारी आक्रोश पैदा किया था। लेकिन केजरीवाल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया न देकर चुप्पी साधे रखी।
कोरोना के लिए तब्लीगी जमात को ठहराया जिम्मेदार
ओवैसी ने कहा कि जब दिल्ली दंगों की आग में राजधानी दहल रही थी उस वक्त भी केजरीवाल कहीं नजर नहीं आए। उन्होंने दंगे को रोकने के लिए कोई कोशिश नहीं की। सिर्फ गांधी की मूर्ति के पास जाकर बैठने के अलावा। दिल्ली में जब लोग कोरोना से मर रहे थे। ऑक्सीजन की किल्लत और अस्पताल में बिस्तरों के परेशान हो रहे थे, तब केजरीवाल ने इसके लिए तब्लीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *