UP सरकार का बड़ा फैसला, शिवपाल यादव की सुरक्षा में हुई कटौती, सियासत तेज
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने पूर्व मंत्री और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की सुरक्षा में कटौती की है। शिवपाल यादव की Z श्रेणी की सुरक्षा में कटौती कर Y श्रेणी सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है। मैनपुरी उपचुनाव के बीच यूपी सरकार के इस फैसले को सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है।
यूपी सरकार ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की सुरक्षा में कटौती की है। यूपी सरकार ने शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाई है। शिवपाल यादव की Z श्रेणी सुरक्षा कम की गई। शिवपाल यादव अब Z के स्थान पर अब Y श्रेणी सुरक्षा में रहेंगे। राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा कटौती को मंजूरी मिली है। मैनपुरी चुनाव में सपा समर्थन करने का इफेक्ट शुरू हुआ है।
बता दें, मैनपुरी उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने सपा का समर्थन किया है। डिंपल यादव की जीत के लिए चुनावी प्रचार में जुटे है। बहू डिंपल की ऐतिहासिक जीत के लिए जुटे शिवपाल यादव लगातार भाजपा पर हमलावर हैं और आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं। ऐसे में सरकार के इस फैसले को सपा समर्थन करने का इफेक्ट माना जा रहा है।