नूंह मेवात में जबरन मतांतरण की एसआइटी जांच की मांग वाली याचिका SC में खारिज, जानें- क्या कहा
हरियाणा के नूंह मेवात में हिंदुओं पर अत्याचार और जबरन धर्मांतरण की जांच एसआईटी से कराने की मांग पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अखबार की खबरों के आधार पर दाखिल याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता है।
यह जनहित याचिका कुछ वकीलों की तरफ से दाखिल की गई थी। याचिका में कहा गया था कि नूंह मेवात मुस्लिम बहुल्य इलाका है और वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। जिससे हिंदू वहां से पलायन कर रहे हैं। 431 गांवों में से 103 गांव में एक भी हिंदू नहीं बचा है।