Nothing Ear 3 TWS के ईयरफोन जल्द ही होंगे लॉन्च!



Nothing Ear 3 TWS Earphones : Nothing Ear 3 जल्द लॉन्च हो सकता है. जबकि लॉन्च की तारीख और यहां तक कि प्रोडक्ट भी फिलहाल आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं हुआ है, यूके स्थित कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया चैनलों पर एक टीजर जारी किया है, जो एक और नए प्रोडक्ट की ओर इशारा देता है. इसके नथिंग ईयर 3 होने की उम्मीद है.
नथिंग ने ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की अपनी पहली जोड़ी – Nothing Ear 1 – 2021 में लॉन्च की थी. Nothing Ear 2 को 2022 में पेश किया गया था. ऐसे में Nothing Ear 3 ईयरफोन के मार्केट में आने की संभावना बहुत ज्यादा बनती है.
नथिंग की नई पेशकश होगी खास (Nothing Ear 3 TWS Earphones)
हालांकि, इस टीजर में कंपनी ने किसी तरह के डिवाइस को नहीं दिखाया है. वीडियो में एक मेंढक और कुछ पास के मोशन फोटोग्राफी शॉट्स कैप्चर किए गए हैं. कंपनी ने इस वीडियो में Nothing (R) को डिस्प्ले किया है.