बिना टीका लिए राशनकार्ड धारकों को राशन न दिए जाने के डीएम ने दिए निर्देश
महोबा। जिले में 76% लोगों का कोविड वैक्सीनेशन पूर्ण, शेष लोगों का एक सप्ताह के अंतर्गत कराया जाए।सभी एएनएम अपने सम्बन्धित गांव में पहुंचकर प्रातः 9 बजे से हर हाल में वैक्सीनेशन प्रारम्भ कर दें।जो लोग बाहर रह रहे हैं, उनसे संपर्क कर वैक्सीनेट कराया जाए। उक्त निर्देश डीएम मनोज कुमार ने नोडल अधिकारियों के साथ कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में दिए।उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि वे वैक्सीनेशन टीमों से निरंतर सम्पर्क रखते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ शतप्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराएं।उन्होंने सीएमओ को सख्त निर्देश दिए कि एएनएम को समय से वैक्सीन उपलब्ध करा दिया जाए ताकि प्रातः 9 बजे तक अनिवार्य रूप से टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन प्रारम्भ हो जाए।पूरे जिले में वैक्सीनेशन ड्राइव को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए 150 टीमें लगायी गयीं हैं।सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को आवंटित गांवों से सम्बंधित टीम से निरंतर सम्पर्क रखना होगा तभी शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण समय से हो सकेगा।उन्होंने कहा कि प्रधान व अन्य ग्रामीण स्तरीय कर्मचारी गण छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें।डीडीओ प्रत्येक गाँव में डुग्गी पिटवा कर लोगों को जागरूक करें।उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिया कि बिना टीका लिए अंत्योदय/पात्र लाभार्थी व्यक्ति को राशन कदापि न दिया जाए। उन्होंने कहा कि पहले वैक्सीनेशन- फिर राशन इस थीम पर कार्य करते हुए शतप्रतिशत लोगों को वैक्सीन दिलाने का प्रयास किया जाए।उन्होंने कहा कि एएनएम अपने कार्य में लापरवाही न बरतें, सुबह 9 बजे तक अपने केंद्र पर पहुंच कर वैक्सीनेशन हर हाल में प्रारम्भ कर दें।रैंडम निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।वैक्सीनेशन टीमों की पूर्ण जिम्मेदारी है कि वे आशा, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मियों, कोटेदार आदि का सहयोग लेते हुए घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों को वैक्सीन दिलाएं। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित समस्त नोडल अधिकारी गण मौजूद रहे।