न मूर्ति रखी जायेगी न तो जुलूस निकलेगा : तहसीलदार



( सिद्धार्थनगर ) बढ़नी पुलिस चौकी के प्रांगण मे आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए शोहरतगढ़ तहसीलदार धर्मवीर भारती ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर्व पर किसी प्रकार का न तो न तो मूर्ति खरीदी जाएगी न तो बेची जायेगी न ही जुलूस निकलेगा और न तो मूर्ति ही रखी जायेगी , किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित है ।
गत दिवस आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक डी सी चौधरी ने कहा कि शासन के नियमो का पालन करते हुए आप सभी लोग अपने अपने घरों में त्योहार मनाए । उक्त बैठक में एस एस बी के निरीक्षक जगदीश प्रसाद ,क्यूक्यूटी चौकी प्रभारी वीए राय , एस आई दयानंद यादव , सभासद राजकुमार अग्रहरी , कन्हैयालाल मित्तल , संजय जायसवाल विनीतकमलापुरी , मोहम्मद आलम , श्यामदेव यादव , करमहुसैन इदरीसी , प्रधान राजू जोगी , सुनील अग्रहरी , गणेश अग्रहरी , ब्रजेश बारी , प्रदीप कमलापुरी , प्रधान राधेश्याम शर्मा , प्रधान प्रतिनिधि अलीमुल्ला सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।