13 April, 2025 (Sunday)

जनपद के विभिन्न ब्लाकों का दौरा कर सौम्या ने बिकास का लिया जायजा और बच्चों, किसानों से किया वार्ता

( सिद्धार्थनगर )  सुश्री सौम्या पाण्डेय, यंग प्रोफेशनल, नीति आयोग द्वारा जनपद प्रवास के दूसरे दिन राजकीय इण्टर कालेज, पचमोहनी विकास खण्ड-बांसी व पू0मा0वि0 देवरिया, विकास खण्ड-मिठवल,  विकास खण्ड-बांसी में समूहों द्वारा सनेटरी नैपकिन उत्पादन यूनिट तथा समूहों से वार्तालाप किया गया। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड-खुनियॉव के अन्तर्गत ग्राम बभनी में प्रगतिशील कृषक  अतुल वर्मा द्वारा लगाये गये पाली हाउस तथा ग्राम टेउवा ग्राण्ट व डोकम में केला कृषि की फसल एवं किसानों के वार्तालाप किया गया।
इसके पश्चात राजकीय इण्टर कालेज, पचमोहनी, विकास खण्ड-खेसरहा में कक्षा-11 एवं 12 का भ्रमण कर प्रधानाध्यापक व अध्यापक एवं विद्यार्थियों से वार्तालाप कर उनकी शिक्षा एवं अन्य आधार भूत सुविधिओं की जानकारी प्राप्त की गयी।
इसके पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय-देवरिया, विकास खण्ड-मिठवल का भ्रमण कर प्रधानाध्यापक व अध्यापक एवं विद्यार्थियों से वार्तालाप कर उनकी शिक्षा एवं अन्य आधार भूत सुविधिओं की जानकारी प्राप्त की गयी।
इसके पश्चात ग्राम-बभनी विकास खण्ड-खुनियॉव के ग्राम पंचायत-सेमरा के ग्राम-बभनी में वित्तीय वर्ष 2019-20 एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान से निर्मित नेचुरली वैंटीलेटेड पॉली हाउस का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के समय लाभार्थी  अतुल कुमार एवं श्री नन्हे लाल वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी, श्री सतीश पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी, खुनियॉव, श्री पी0एन0राम एवं  संदीप वर्मा, उद्यान निरीक्षण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। उक्त पॉली हाउस में जरवेरा की व्यवसायिक खेती की जा रही है। इसमें जरवेरा के 12000 पौधे लगाये गये है।
इसके पश्चात विकास खण्ड-खुनियॉव के ग्राम टेउवा ग्राण्ट व ग्राम-डोकम तथा ग्राम-सेमरा में केले की खेती का भ्रमण किया गया। उपस्थित किसानों से उनकी समस्या एवं केले की खेती तथा केले से सम्बन्धित अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *