बिना नम्बर के चल रहे वाहनों पर यातायात पुलिस ने लिखवाये नम्बर
महोबा, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ (22 जुलाई से 28 जुलाई) के दृष्टिगत आज पांचवे दिन निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में जनपदीय यातायात पुलिस टीम द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान प्रमुख रुप जो वाहन बिना नम्बर प्लेट के आवागमन कर रहे थे उनको रोंका गया, जिसमें बहुतायत संख्या में ट्रैक्टरों को रोंका गया व पेन्टर को बुलाकर कुल 30 से अधिक ट्रैक्टरों में नम्बर लिखवाया गया तथा सभी को सख्त हिदायत देते हुये सभी को यातायात नियमों से अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर प्रभारी यातायात अरविन्द मिश्रा द्वारा सभी वाहन स्वामियों/चालकों को जागरुक करते हुये कहा गया कि आप सभी वाहन को नियंत्रित गति के साथ ही चलायें और अपने जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभायें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके साथ ही सभी को प्रोत्साहित करते हुये कहा गया कि अपने परिवारीजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को भी हेलमेल, सीटबैल्ट व यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरुक करें ।