01 November, 2024 (Friday)

किसान हित से कोई समझौता नहीं, फसल खरीद कर 72 घंटे के भीतर भुगतान : CM योगी आदित्यनाथ

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसान हित से सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। बुधवार को अपने आवास पर किसान कल्याण मिशन के क्रियान्वयन तथा उत्तर प्रदेश कृषक उत्पादक संगठन नीति-2020 के प्रस्तुतिकरण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री ने किसानों से फसल खरीद कर 72 घंटे के भीतर भुगतान कराने के निर्देश दिए। किसान कल्याण मिशन के बारे में बताया कि इसे सभी विकासखंडों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके तहत कृषि व सहयोगी सेक्टर की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसमें स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता इकाइयों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों को शामिल किया जाएगा। किसान गोष्ठियों का भी आयोजन होगा। मिशन में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, कृषि विपणन, मण्डी परिषद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, खाद्य एवं रसद, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, सिंचाई, लघु सिंचाई, रेशम, वन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सूचना एवं जनसम्पर्क जैसे विभाग शामिल होंगे। इस मिशन के लिए कृषि विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का आयोजन विधानसभा क्षेत्रवार करने और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव खाद्य प्रसंस्करण मनोज सिंह, प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार भी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *