05 April, 2025 (Saturday)

नीतीश ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री कुमार ने गुरुवार को पटना उच्च न्यायालय के समीप आयोजित राजकीय समारोह में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण सह लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री सह विधायक नन्द किशोर यादव, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद सी. पी. सिन्हा, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, भजन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें आज यहां नमन करने आए हैं। बाबा साहब का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान है । उनकी न सिर्फ संविधान के निर्माण में ही नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान में भी बड़ी भूमिका है, जिसे सदैव याद रखा जाएगा। नई पीढ़ी को इनके बारे में जानना बहुत आवश्यक है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *