मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की अटकलें, सीएम शिवराज ने की COVID-19 स्थिति की समीक्षा
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ज्यादा समय नहीं हुआ, जब देशभर में कोरोना के मामले केवल 8 हजार से 9 हजार तक सिमटकर रह गए थे। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ राज्यों में मामलों ने रफ्तार पकड़ी और इस कारण देश के सभी राज्य अपनी सीमा में कोरोना की स्थिति को चिंता जता रहे हैं। मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में कोराना की स्थिति को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
सीएम ने कहा, ‘मैंने टीम को रात के कर्फ्यू और अन्य चीजों पर चर्चा करने का निर्देश दिया है। प्रासंगिक विभाग एक बैठक की तैयारी करेंगे जो कल आयोजित की जाएगी। हमने कुछ निर्देश जारी किए हैं और जरूरत पड़ने पर कुछ और कदम उठाएंगे।’
बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए केंद्र सरकार पूरा सहयोग देगी। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कोविड वैक्सीन भी आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराई जाएगी।