नवनिर्वाचित प्रधान ने की कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाने की माँग
हैदरगढ़ (बाराबंकी) नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सोनू सिंह ने शिकायती पत्र देकर सीएचसी प्रभारी से गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराये जाने व कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाए जाने की मांग की है। अस्पताल में अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मामला विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत पेचरुआ का है। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा हैदर गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मुकुंद पटेल को एक पत्र देकर मांग की है कि उनकी पंचायत में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। गांव में दहशत का माहौल है लोग डरे सहमे हुए हैं। इसलिए गांव में तत्काल ब्लीचिंग पाउडर आदि से पूरी पंचायत में सैनिटाइजिंग का काम करवाया जाए। साथ ही एक स्वास्थ्य टीम कोरोना जांच के लिए लगाई जाए जिससे संदिग्ध लोगों की जांच कराई जा सके ।डॉक्टर पटेल ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।