न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश, जानें मैच के पल-पल का अपडेट
बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. टीम ने पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज लिटन दास का विकेट गंवा दिया. ट्रेंट बोल्ट ने लिटन दास को पवेलियन की राह दिखाई है.बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. टीम ने पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज लिटन दास का विकेट गंवा दिया. ट्रेंट बोल्ट ने लिटन दास को पवेलियन की राह दिखाई है.न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.न्यूजीलैंड की टीम में कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई है. वहीं शाकिब ने भी अपनी टीम में एक बदलाव की सूचना दी है.आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 11वां मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. न्यूजीलैंड ने विश्व कप के अपने दो मुकाबले जीते हैं और उन्होंने उसकी कोशिश होगी की वो अपने जीत के अभियान को बरकरार रखे. दूसरी तरफ उसके सामने बांग्लादेश होगी. बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश को अपनी दूसरी जीत की तलाश होगी.
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट