न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को लगाई धोबी पछाड़, टेस्ट सीरीज में किया सूपड़ा साफ
Pakistan Tour of New Zealand: पाकिस्तान की टीम कोरोना वायरस महामारी के बावजूद न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। टी20 सीरीज 2-1 से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का शिकार होना पड़ा है। मेजबान कीवी टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह रौंदा है।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 101 रन से हराया था। इसके बाद माना जा रहा था कि पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकती है। यहां तक कि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने करीब 300 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक के दम पर 659 रन बना दिए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम दोनों पारियों में भी इतना स्कोर नहीं बना सकी और मुकाबला बुरी तरह हार गई।
पाकिस्तान की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड की टीम ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के दम पर मुकाबला अपने नाम किया है। जैमीसन ने पहली पारी में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 सफलताएं हासिल कीं। इसी के दम पर उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। यहां तक कि दोहरा शतक लगाने वाले केन विलियमसन देखते रह गए।
हालांकि, केन विलियमसन को पहले मैच में शतक और दूसरे मैच में दोहरा शतक ठोकने की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से मिली जीत का फायदा आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला है, जिसमें टीम नंबर वन पर पहुंच गई है, जबकि आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम 70 से ज्यादा के जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है। केन विलियमसन नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।