28 November, 2024 (Thursday)

Ind vs Aus: तीसरे टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

Ind vs Aus 3rd Test Probable Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार 7 जनवरी से खेला जाएगा। 1-1 से बराबरी पर खड़ी इस सीरीज के तीसरे मैच में दोनों टीमों को बदलाव करने होंगे। इस बात के संकेत भारतीय टीम से भी मिल गए हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम से भी, क्योंकि भारतीय टीम ने रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया है कि डेविड वार्नर फिट हो गए हैं।

भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में कम से कम दो बदलावों के साथ उतर सकती है। रोहित शर्मा को फॉर्म से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल की जगह पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है, जबकि चोटिल उमेश यादव के स्थान पर टी नटराजन या नवदीप सैनी में से किसी एक गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। हालांकि, इसमें बाजी टी नटराजन मार सकते हैं, क्योंकि उन्होंने वनडे और टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे पहले आइपीएल 2020 में भी वे यॉर्कर किंग बनकर उभरे थे।

उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो विल पुकोव्सकी और डेविड वार्नर को प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है। वहीं, ट्रेविस हेड और जो बर्न्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी विभाग में कोई बदलाव नहीं करना पसंद करेगी, क्योंकि सभी गेंदबाज लय में हैं और टीम के लिए विकेट निकालने में भी सफल हो रहे हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, टी नटराजन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

विल पुकोव्सकी, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लयोन।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *