New Year 2021: UP के माध्यमिक विद्यालयों में नए साल में 115 दिनों का अवकाश होगा
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने बुधवार को वर्ष 2021 में माध्यमिक विद्यालयों में होने वाले अवकाशों की सूची जारी कर दी। इसके अनुसार नए साल में माध्यमिक विद्यालयों में 235 दिनों की पढ़ाई होगी, जबकि 115 दिनों का अवकाश तथा 15 दिनों का बोर्ड परीक्षा दिवस होगा।
वर्ष 2021 में कुल 115 दिनों के अवकाश में रविवार के अलावा त्योहारों व अन्य प्रकार के अवकाशों के साथ ही ग्रीष्मावकाश भी शामिल होगा। शिक्षा निदेशक ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से कहा है कि वे अपने मंडल के संबंधित जिलों के स्थानीय अवकाशों को यथावश्यक समायोजित करते हुए माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका अपने स्तर से जारी करें। राष्ट्रीय अवकाश डीएम की तरफ से जारी अवकाश तालिका के अनुसार दिए जाएंगे।