08 April, 2025 (Tuesday)

नेपाल : स्वर्गाद्वारी जाते समय जीप दुर्घटना में पाँच की मौत

( सिद्धार्थनगर ) नेपाल के प्यूठान के जिला प्रशासन कार्यालय गुल्मी में कार्यरत कर्मचारी परिवार सहित नया वर्ष मनाने के लिए स्वर्गाद्वारी नगर पालिका वार्ड 3 रूमाले में मोड़ पर बस को ओवरटेक करते ही जीप करीब 150 मीटर खाई में चली गयी जिसमें पाँच लोगों की मौत हो गयी तथा घायलो का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिंग्री में उपचार चल रहा है जिनमें से चार लोगों की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।  जिला प्रहरी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गुल्मी जिला प्रशासन कार्यालय के कर्मचारी परिवार सहित करीब 16 लोग नया वर्ष मनाने व दर्शन के लिए स्वर्गाद्वारी ( प्रभूनाथ मंदिर )  जा रहे थे रास्ते में स्वर्गाद्वारी नगर पालिका वार्ड नं 3 रूमाले  मोड पर बस को ओवरटेक कर लु 1 ज 1655 की जीप आगे निकलने का जैसे ही प्रयास किया बस करीब 150 मीटर नीचे खाई में चली गयी जिसमें पाँच लोगों की  मौके पर मौत हो गयी । मृतक की शिनाख्त जीप चालक गुल्मी मुसिकोट नगरपालिका २२ वर्षीय केशव कार्की , जिल्ला प्रशासन कार्यालय गुल्मी में कार्यरत कम्प्युटर अपरेटर  सूर्य पन्थी 35 , मुद्दा शाखा धुर्कोट–७ का 36 वर्षीय ईश्वर भण्डारी, प्रशासकीय अधिकृत स्याङजा 38 वर्षीय श्याम न्यौपाने और 27 वर्षीय यमलाल पन्थी के रूप में की गयी है। अन्य 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं जिनमें से चार की हालत चिंता जनक बतायी जा रही है जिनका उपचार पीएचसी भिंग्री में चल रहा है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *