07 April, 2025 (Monday)

समतामूलक समाज की स्थापना में बाबा साहब का प्रमुख योगदान– जिलाधिकारी

(सिद्धार्थनगर) भारत रत्न  बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना में अपना प्रमुख योगदान दिया। महिलाओं को समता समानता व अस्पृश्यता व शिक्षा का अधिकार देकर डॉ अंबेडकर ने एक महान कार्य किया जो हम सभी के लिए अनुकरणीय व अनुसरणीय है। उक्त विचार जिला एकीकरण समिति सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे  दीपक मीणा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए  अपने संबोधन में कहा।  उन्होंने कहा कि समाज की खुशहाली ही उनका ध्येय था।  सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय उनका नारा था ।उन्होंने बौद्ध धर्म के सिद्धांतों के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दिया। श्री पुलकित गर्ग मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान में महान कार्य किया, हमें अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन करना चाहिए। डॉ अंबेडकर बौद्ध धर्म के अनुयाई थे ।जनपद सिद्धार्थनगर महात्मा बुद्ध की कर्म स्थली का गौरव प्राप्त है।  जिस  कारण डॉ अंबेडकर के सिद्धांतों का अनुसरण करने में हम सभी को सबसे आगे आना चाहिए।  उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी डी सी एनआर एल एम, एसएसबी के जवान समेत शिक्षकों व बच्चों ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर ने किया। कार्यक्रम को डॉ प्रशांत अस्थाना  उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी , श्री योगेंद्र लाल भारती डी सी एन आर एल एम,डा  जया मिश्रा प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी, राजेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉ धर्मेंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय , डॉ मयंक कुशवाहा असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, महिमा कुमारी ,विनय कुमार वर्मा ,डॉ अशोक कुमार पाल, रमेश कुमार सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसौनी  ओम प्रकाश पाठक समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *