परंपरागत औषधि को संरक्षित एवं संवर्धित करने की जरूरत: जगन्नाथ
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ ने परंपरागत औषधियों और परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के संरक्षण एवं संवर्धन पर बल देते हुए कहा है कि भविष्य में इनकी प्रमुख भूमिका होगी।
श्री जगन्नाथ ने यहां वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सतत विकास में मुख्य भूमिका हो सकती है। परंपरागत औषधियों का विकास कई पीढ़ियों के निरंतर प्रयासों के बाद हुआ है। भविष्य के लिए इन्हें संरक्षित और संवर्धित किया जाना चाहिए।
श्री जगन्नाथ ने कहा कि परंपरागत औषधियों के क्षेत्र में भारत और माॅरीशस की साझी विरासत रही है।