24 November, 2024 (Sunday)

शरारती तत्वों के चिन्हांकन में निष्पक्षता जरूरी आईजी आईजी रेंज बस्ती की प्रेस वार्ता

(सिद्धार्थनगर)। आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराना हमारी सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए पहले से ही शरारती तत्वों के चिन्हांकन के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे व्यक्तियो के चिन्हांकन में पुलिस की निष्पक्षता आवश्यक है जिससे कोई निर्दोष व्यक्ति इसकी जद में ना आए।
उपरोक्त बातें बस्ती रेंज के आईजी अनिल कुमार राय ने प्रेस वार्ता में कही। आईजी शुक्रवार को जनपद के पुलिस लाइन्स सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। आईजी ने बताया कि ग्राम पंचायतों का आरक्षण निर्धारित होने के बाद सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता है। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए डिस्टर्बिग एलिमेंट्स को चिन्हित करना है, और यह कार्य थाने पर बैठकर नहीं किया जा सकता है। इसके लिए अधिकारियों को भ्रमण करना होगा। इस कार्य में ग्राम चौकीदारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए आईजी ने कहा कि ग्राम चौकीदारों को विश्वास में लेकर उन्हें प्रेरित कर गांव से संबंधित बहुत सारी जानकारियां इकट्ठा की जा सकती है। आईजी ने कहा कि ग्राम चौकीदारों के अतिरिक्त बीट आरक्षियों का भी दायित्व बहुत महत्वपूर्ण है। आरक्षी का सबसे अच्छा गुड वर्क घटनाओं के असली मुजरिम तक पहुंचने के लिए सुरागरससी करना होता है, जिससे असली मुजरिम को सजा दिलाया जा सके। ऐसा करने वाले  आरक्षियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आईजी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। गैंगस्टर पर प्रभावी कार्यवाही और उनके संपत्ति जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आईजी ने कहा कि ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस की कार्यवाही संतोषप्रद होनी चाहिए। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सिद्धार्थ नगर पुलिस और अच्छी कार्यवाही करेगी। आईजी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह थानों पर हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। उसके मानक व मापदंड को देखें। थाना प्रभारी भी गुणवत्ता युक्त भवन निर्माण हो इसके लिए उसकी सघन मॉनिटरिंग करते रहे। आईजी ने बताया कि सिद्धार्थनगर विजिट के दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। परेड को देखा। पुलिस लाइन सदर थाना चिल्हया थाना आदि का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं को सुना और उसके त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा मीडिया सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव आदि पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *