24 November, 2024 (Sunday)

उद्योग बंधु की बैठक में व्यापरियों की सुनी गई समस्या

(सिद्धार्थनगर )। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, व्यापार मण्डल की बैठक आंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी। इसके बाद व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया और सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने लीड बैक अधिकारी को निर्देश दिया कि व्यापारियों के जो भी लोन के प्रकरण हैं, उन्हें समय से निस्तारित कराया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मुद्रा लोन तथा भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के संबध में व्यापारियों को जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी को अधिशासी अभियंता विद्युत ने अवगत कराया कि इस समय विद्युत पर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ करने की योजना चल रही है। पंजीकरण की अन्तिम तिथि 31 जनवरी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0, रा0) सीताराम गुप्ता, लीड बैंक अधिकारी ओमप्रकाश अग्रहरि, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज सहित आदि अधिकारी व व्यापारियों की उपस्थिति रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *