राष्ट्रीय मतदाता अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में छात्र छात्राओ को किया जागरूक



( सिद्धार्थनगर ) बढ़नी क्षेत्र के विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता अभियान के अन्तर्गत विद्यालय के शिक्षको द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओ को लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सहभागिता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए जागरूक किया गया ।
कस्बे के जीएवी इण्टर कालेज के प्रांगण में उपस्थित छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता अभियान को गति देने के लिए आप अपने सगे संबंधियों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करे। परिवार में या आपके आसपास जिसने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो उसका मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए उसे प्रेरित करे।
गांवों में स्थित पाठशाला में बने बूथों पर नये मतदाता बढ़ाने , मतदाताओं को जागरूक करने, महिला मतदाता का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया । पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने बताया कि मतदाता चुनावी कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। लोगों को जागरूक करना व वोटिंग के प्रतिशत में आशातीत वृद्धि करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस महापर्व में सभी का सहयोग नितांत आवश्यक है। राष्ट्र निर्माण के लिए जागरूक मतदाता व अधिक से अधिक मतदान का होना अति आवश्यक है। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गुलाब चन्द मौर्य,अशोक कुमार, प्रवीण श्रीवास्तव, श्रीकांत राय,जुगुल किशोर, जय प्रकाश वर्मा , अनिल कुमार यादव, गरिमा चौधरी आदि शिक्षक मौजूद रहे|