बेसिक शिक्षा मंत्री ने सेतु मार्ग का किया शिलान्यास



( सिद्धार्थनगर )lउत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा के असनहरा में उत्तर प्रदेश, लोक निर्माण विभाग- सिद्धार्थनगर वर्ष 2021-22 में राज योजना (सामान्य) अनुदान संख्या- 57 व 83 योजनान्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के वि. ख. भनवापुर में असनहरा से उतरौला मार्ग के बीच राप्ती नदी पर सेतु के पहुँच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुँच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया और उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सूबे में विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं क्षेत्र में सड़कों और पुलों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे नागरिकों की अगर आसान हो और आवागमन सुलभ होl बेसिक शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि विकास कार्यों और उपलब्धियों के बल पर प्रदेश में भाजपा की पुनः सरकार बनेगीl इस दौरान किशन जयसवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहेl