आईओए अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे नरेंद्र बत्रा
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा आईओए के अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने बुधवार को यह घोषणा की।
बत्रा ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “ऐसे समय में जब विश्व हॉकी एक आवश्यक विकास के दौर से गुजर रही है, हॉकी 5 के प्रचार, एफआईएच हॉकी नेशंस कप के रूप में इस साल एक नई प्रतियोगिता के निर्माण और प्रशंसकों को आकर्षित करने वाले प्लेटफार्मों और गतिविधियों की शुरुआत के साथ, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष के रूप में मेरी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है। इसलिये मैंने इस साल भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि समय आ गया है कि मैं इस भूमिका को किसी ऐसे व्यक्ति पर छोड़ दूं जो नए दिमाग और नए विचारों के साथ भारतीय खेलों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाए और साथ ही भारत में 2036 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाए।”
बत्रा ने कहा कि आईओए के अध्यक्ष के रूप में काम करना उनके लिये सौभाग्य की बात थी और वह सिर्फ भारतीय खेलों की बेहतरी के लिये काम करते आए हैं।
उन्होंने अपने पिछले चार साल के कार्यकाल में उनका समर्थन करने के लिये अपने साथियों का शुक्रिया किया और अपने उत्तराधिकारी सहित भारत के पूरे खेल परिवार को भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं।