23 November, 2024 (Saturday)

झीरम हत्याकांड की जांच में बाधा उत्पन्न करती है भाजपा- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झीरम हत्याकांड को लेकर जांच प्रक्रिया में बार-बार बाधा उत्पन्न करती है। यह बात समझ से परे है कि भाजपा जांच क्यों नहीं चाहती।

श्री बघेल आज यहां झीरम घाटी में शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हमने झीरमकांड को उजागर करने के लिए समिति गठित की। शहीद नंदकुमार पटेल के पुत्र उदय मुदलियार ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई। इस कांड की जांच के लिए एनआईए की नियुक्ति भी हुई। इसके बाद जांच के लिए हमने एसआईटी भी गठन किया। लेकिन हर बार भाजपा के लोग जांच रूकवाने अदालत पहुंच जाते हैं।

उन्होेंने आरोप लगाया कि इस झीरम घाटी मामले में सुरक्षा देने की जिम्मेदारी पूर्व सरकार की थी, जो उसने नहीं दी। रोड परिवर्तन हुआ, अफवाह फैलाया गया। जांच को बाधित करने की कोशिश की गई। हम लोगों ने उस समय लगातार राज्यपाल, राष्टपति को ज्ञापन दिए कि यहां जो अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, उन्हें बदला जाएं। लेकिन आप सबने देखा कि किस प्रकार से तत्कालीन भाजपा सरकार ने इस जांच को बाधित करने और विलंब करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि आज मैं पूरा बस्तर घूम रहा हूँ। बस्तर अचंल में गर्मी के दिन हैं और जलस्तर नीचे चला गया है। उन्होंने कहा कि सुकमा, बीजापुर अौर चित्रकोट सहित कई क्षेत्रों में 200 से 600 फीट पर भी पानी नहीं मिला। लोग पानी की किल्लत महसूस कर रहे हैं। आने वाले समय जब कृषि का विस्तार होगा। सिंचाई और पेयजल के लिए पानी की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए यहाँ बाँध बहुत जरूरी है, लेकिन कुछ संगठन नहीं चाहते की बाँध बने। उन्होंने कहा कि बाँध बस्तर की आवश्यकता है। इसके लिए सभी की सहमति आवश्यक है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *