06 April, 2025 (Sunday)

महामंत्री पद के लिए नामांकन कर आशुतोष ने ठोंकी ताल

गुरसहायगंज कन्नौज।   पत्रकार सहायता समिति उत्तर प्रदेश में इस समय चुनावी बिगुल बज चुका है चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई और प्रत्याशियों ने पहुंचकर अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। गुरसहायगंज निवासी आशुतोष श्रीवास्तव जोकि महामंत्री पद के लिए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं गुरुवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कन्नौज पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
समर्थक पत्रकारों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। साथी पत्रकारों के मिल रहे समर्थन को देखते हुए महामंत्री पद के प्रत्याशी आशुतोष श्रीवास्तव काफी गदगद दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि आशुतोष श्रीवास्तव  मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। नामांकन के दौरान हाजी मसरूर अहमद ज्ञानेंद्र गुप्ता उमर इदरीसी मनोज गुप्ता फहीम खान प्रदीप पाठक इरशाद खान नईम खान सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *