प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की यात्रा में लिया अडाणी-अंबानी का नाम तो नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के एक बयान पर तंज कसा है। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि ‘अंबानी और अडाणी ने बड़े से बड़े नेता खरीद लिए, लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए।’ कांग्रेस नेता के बयान पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी अभी भी ‘खरीद-फरोख्त’ की बात भूली नहीं हैं क्योंकि मोदी जी के आने के बाद कांग्रेस और उसके लोगों के कारोबार बंद हो गए हैं।
‘प्रियंका गांधी को दिक्कत तो होगी ही क्योंकि…’
नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, ‘प्रियंका गांधी अभी खरीदने-बेचने की बात भूली नहीं हैं। उनको दिक्कत तो होगी ही। मोदी जी के आने के पहले उनकी पेंटिंग 2-2 करोड़ रुपये में बिक जाती थी। अब बिकना बंद हो गई। मोदी जी के आने के पहले (रॉबर्ट) वाड्रा करोड़ों की जमीन खरीदते थे, अब वह जमीन की खरीद-फरोख्त बंद हो गई। मोदी जी के आने के पहले चिदंबरम के बालकनी के गमलों में करोड़ों के गोभी लगाते थे, अब वह भी बंद हो गई। प्रियंका जी के सामने यह दिक्कत तो है ही।
‘अंबानी-अडाणी भी मेरे भाई को खरीद नहीं पाए’
बता दें कि प्रियंका गांधी ने मंगलवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था, ‘मेरे बड़े भाई, सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है। सत्ता की ओर से पूरा जोर लगाया गया, सरकार ने हजारों करोड़ रुपये खर्च किए, ताकि इनकी छवि खराब की जा सके। लेकिन वह सच्चाई से पीछे नहीं हटे। एजेंसियां लगाई गईं, लेकिन वह डरे नहीं। वह योद्धा हैं। अडाणी और अंबानी ने देश के बड़े से बड़े नेता खरीद लिए, पीएसयू खरीद लिए, मीडिया खरीद लिया, लेकिन मेरे भाई को खरीद नहीं पाए और कभी खरीद भी नहीं सकते।’