27 November, 2024 (Wednesday)

मध्य प्रदेश का वैश्विक निवेशक सम्मेलन बुधवार से शुरू होगा, वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

इंदौर:  प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी के तत्काल बाद मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बुधवार से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस से इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जनसंपर्क विभाग की ओर से आज ह जानकारी दी गई।”मध्यप्रदेश : भविष्य के लिए तैयार राज्य” विषय पर आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘‘इन्वेस्ट (निवेश) मध्यप्रदेश’’ में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी भी खास तौर पर शामिल होंगे।

सीएम ने की थी उद्योगपतियों से मुलाकात

गौरतलब है कि दोनों राष्ट्राध्यक्ष इंदौर में मंगलवार को खत्म तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में क्रमश: मुख्य अतिथि और विशेष सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे और अब राज्य सरकार के अनुरोध पर वैश्विक निवेशक सम्मेलन का भी हिस्सा बनेंगे। बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में नया निवेश आकर्षित करने के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में पिछले दिनों ‘‘रोड-शो’’ करने के साथ देश-विदेश के उद्योगपतियों से मुलाकात कर चुके हैं।

65 से अधिक देशों का प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा

राज्य के दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल तथा 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास के अफसर और राजनयिक भाग लेंगे। बताया गया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए उद्योग जगत के जिन दिग्गजों ने राज्य सरकार को सहमति दी है, उनमें कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया और अजय पीरामल शामिल हैं।

पर्यावरण संरक्षण का विशेष ख्याल

इस सम्मेलन में खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल, नवकरणीय ऊर्जा और पर्यटन के साथ ही दवा, वस्त्र, रसायन और सीमेंट इकाइयां चलाने वाले प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी होगी। बताया गया कि सम्मेलन के आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा गया है और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह “कार्बन न्यूट्रल” और”जीरो वेस्ट” वाला होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *