23 November, 2024 (Saturday)

पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्रियों में से सबसे गरीब मुख्यमंत्री,जानिए कौन सा मंत्री है सबसे ज्यादा अमीर

उत्तराखंड साल 2017 के विधानसभा चुनाव नामांकन के समय, मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने मौजूदा मंत्रीमंडल सहयोगियों के मुकाबले गरीब थे। यही नहीं पुष्कर तब जमा पूंजी के मामले में मौजूदा विधानसभा के पांचवें सबसे ‘गरीब’ विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए थे। चुनाव लड़ने वाले सभी प्रतिनिधियों का लेखा जोखा रखने वाली स्वतंत्र वेबसाइट माय नेता इंफो के पास उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में निर्वाचित सभी प्रत्याशियों की आर्थिक स्थिति का विवरण उपलब्ध है। प्रत्याशियों द्वारा दिए गए शपथपत्र के अनुसार साल 2017 में पुष्कर सिंह धामी की जमा पूंजी महज 49,15,195 लाख रुपए की थी, जबकि उन पर तब 2,07,920 लाख रुपए का कर्ज भी था।

दूसरी तरफ, रविवार को उनकी टीम के सदस्य बने अन्य सभी विधायकों की जमा पूंजी तब उनसे कहीं अधिक थी। इसमें सबसे टॉप पर सतपाल महाराज थे। महाराज की जमापूंजी तब 80 करोड़ से अधिक की थी। उसके बाद रेखा आर्य ने तब अपनी जमा पूंजी 12.17 करोड़ की बताई थी। मौजूदा मंत्रीमंडल के सदस्य यतीश्वरानंद ने तब 56 लाख, डॉ. धन सिंह रावत ने 65.96 लाख और और विशन सिंह चुफाल ने 78.69 लाख रुपए की जमा पूंजी घोषित की थी। इसके अलावा सभी मंत्री तब ही करोड़पति की श्रेणी में आ चुके थे।

पांचवें सबसे ‘गरीब’ विधायक
वेबसाइट के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी 2017 में निर्वाचित विधानसभा सदस्यों में पांचवें नंबर के ‘गरीब’ थे। विवरण के अनुसार 2017 में सबसे कम 19.87 लाख की जमा पूंजी घनसाली विधायक शक्तिलाल के पास थी, इसके बाद मीना गंगोला के पास 33.14 लाख, महेंद्र भट्ट के पास 34.8 लाख और मुकेश कोली के पास 35.40 लाख की जमा पूंजी थी। इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी 49,15,195 लाख रुपए की जमा पूंजी के साथ इस मामले में पांचवें नंबर पर थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *