मुरादाबाद में गला घोंटकर की गई थी खुर्शीद हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की टूटी मिली हड्डी
मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर में रविवार को ट्रैक्टर चालक खुर्शीद का शव प्लास्टिक की बोरी में मिला था। वह दो दिन से अपने घर से लापता था। दावत के बहाने उसे दोस्त घर से बुलाकर लाया था। इसके बाद दोस्त के घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर ही उसका शव भी मिला। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि कर दी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटने की बात सामने आई है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। जिसमें एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में भी जुटी है। अभी तक इस मामले में मझोला थाना पुलिस कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी खुर्शीद ट्रैक्टर चालक था। 25 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने दोस्त गौतम के घर दावत खाने के लिए निकला था। इसके बाद से वह लापता हो गया। दो दिन बाद उसका शव प्लास्टिक की बोरी में कांशीराम नगर के हड्डी मिल के पास मिला था। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। शरीर में और किसी भी स्थान पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतका की पत्नी नसीमा ने इस मामले में कांशीराम नगर निवासी गौतम, रेखा, सरिता और लक्ष्मीचंद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक संदिग्ध से पूछताछ भी हो रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
प्रेम संबंधों में हत्या की साजिश का अंदेशा
सोमवार को खुर्शीद के शव का पोस्टमार्टम देर शाम होने के बाद दफन किया गया। इस दौरान परिवार में पत्नी के साथ ही बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। रिश्तेदारों ने मिलकर परिवार को संभालने का प्रयास किया। पत्नी ने बताया कि हत्यारों को जल्द पकड़कर पुलिस इस मामले का पर्दाफाश करेंं। हालांकि सोमवार को मझोला पुलिस ने खुर्शीद की पत्नी नसीमा को थाने बुलाया था। इस दौरान हिरासत में लिए गए संदिग्ध को सामने बिठाकर पूछताछ की गई। करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद नसीमा को पुलिस ने वापस घर भेज दिया। अभी तक की हुई जांच में पुलिस को अंदेशा है कि प्रेम संबंधों के कारण भी खुर्शीद की हत्या की साजिश रची गई हो। फिलहाल इस मामले में कोई पुलिस ज्यादा कुछ कहने से बच रही है।