विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर मुरादाबाद के किसान से ढाई लाख रुपये की ठगी
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने किसान से ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली। एक साल तक जब नौकरी नहीं मिली तो पीडि़त ने पैसे वापस करने की गुहार लगाई। आरोपितों ने पैसे वापस करने की जगह किसान को धमकी देना शुरू कर दिया। परेशान होकर पीडि़त ने एसएसपी के सामने पेश होकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने मूंढापांडे एसओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम चमरौवा निवासी मुहम्मद शौकीन खेती करके अपने परिवार को पालन-पोषण करते हैंं। सोमवार को एसएसपी को शौकीन ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि 11 माह पहले गांव के निवासी नवीजान और उसके बेटे नवी हसन और अली हसन ने बेटे को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने की बात कही थी। नौकरी दिलाने के नाम पर तीनों ने करीब ढाई लाख रुपये का खर्चा बताया था। यह खर्चा उन्होंने पासपोर्ट, वीजा और टिकट के नाम पर लिए थे। लेकिन रकम लेने के बाद उनके बेटे के कोई दस्तावेज भी नहीं तैयार हुए और न ही उसे विदेश में नौकरी मिली। जब उन्होंने आरोपितों से पैसे मांगे तो तीनों ने मारपीट करने के साथ आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पीडि़त की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मूंढापांडे नवाब ङ्क्षसह को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।