मोंटी पनेसर ने WTC फाइनल के लिए चुनी इंडिया XI, जडेजा-अश्विन समेत इन खिलाड़ियों को टीम में दी जगह
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून तक साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने हाल की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन चुनने में खासी मेहनत करनी पड़ सकती है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
मोंटी पनेसर ने इंडिया टूडे से बात करते हुए भारत की प्लेइंग इलेवन पर अपनी राय दी। पनेसर ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और श्रषभ पंत को चुना। गेंदबाजी लाइन-अप में पनेसर ने अश्विन और जडेजा को स्पिनर के तौर पर टीम में जगह दी है। वहीं तेज गेंदबाजों के तौर पर उन्होंने ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में चुना है। उनकी टीम में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है।
भारत को दो स्पिनरों के साथ खेलने पर मोंटी पनेसर ने कहा कि उनका मानना है कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन और जडेजा के साथ खेलना चाहिए। क्योंकि मौजूदा समय में इन दोनों से बेहतर कोई स्पिनर नहीं है। वो पार्टनरशिप में गेंदबाजी करते हैं और एक दूसरे के गेम को समझते हैं। कुल मिलाकर वो स्ट्रीट-स्मार्ट क्रिकेटर हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पनेसर की इंडिया इलेवन-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान) ,अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी