मोबाइल ऐप्स में बड़ी खामी, 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के डेटा पर खतरा
स्मार्टफोन यूजर्स के डेटा के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। चेक पॉइंट रिसर्च के मुताबिक 10 करोड़ से ज्यादा ऐंड्रॉयड यूजर्स का डेटा बड़ी आसानी से हैकर्स के हाथ लग सकता है। रिसर्चर्स ने बताया कि यूजर्स का डेटा मोबाइल ऐप्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली थर्ड-पार्टी क्लाउड सर्विसेज की सेटिंग्स में मौजूद खामियों के चलते लीक होने की काफी आशंका है।
23 पॉप्युलर ऐप्स की हुई जांच
रिपोर्ट्स के अनुसार रिसर्चर्स ने ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर इस्तेमाल होने वाले 23 पॉप्युलर ऐप्स की जांच की। जांच में रिसर्चर्स ने पाया कि ये ऐप्लिकेशन जिन क्लाउड सर्विसेज को यूज कर रहे हैं, उनके कॉन्फिगरेशन में कई गड़बड़ियां हैं। इन खामियों के कारण दुनियाभर के करोड़ों ऐंड्रॉयड यूजर्स का डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है। लीक होने वाले डेटा में ईमेल, चैट मेसेज, पासवर्ड और फोटो समेत कई और डीटेल शामिल हो सकते हैं।
एक्सपर्ट्स ने आसानी से ऐक्सेस किया डेटा
रिसर्चर्स ने इस खामी की जांच के दौरान 13 ऐंड्रॉयड ऐप के यूजर्स के पर्सनल डेटा को आसानी से ऐक्सेस कर लिया। इनमें जिन ऐप को शामिल किया गया उन्हेंं दुनियाभर में 10 हजार से 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इनमें कुछ पॉप्युलर ऐप जैसे स्क्रीन रिकॉर्डर, लोगो मेकर और ऐस्ट्रो गुरू भी शामिल हैं। एक्सपर्ट्स को शक है कि इन ऐप से यूजर्स का डेटा कभी भी लीक हो सकता है।
सॉफ्टवेयर सलूशन से मिल सकती है मदद
यूजर्स को इन ऐप्स से बचने के लिए रिसर्चर्स ने कुछ सुझाव दिए हैं। रिसर्चर्स ने कहा कि यूजर्स को ऐप डाउनलोड करते वक्त काफी सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ ही बेहतर होगा अगर यूजर सॉफ्टवेयर सलूशन्स का इस्तेमाल भी करें। सॉफ्टवेयर सलूशन रियल-टाइम में ऐप की प्रोसेसिंग को मॉनिटर करता है, जिससे डेटा लीक से बचने में काफी मदद मिल सकती है।