01 November, 2024 (Friday)

कहां से Google बस एक क्लिक पर ढ़ूढ लाता है आपके हजारों सवालों के जवाब, जानें यहां

Google मौजूदा वक्त का सबसे पॉप्युलर सर्च इंजन प्लेटफॉर्म है। हमें कुछ भी सर्च करना होता है, तो बस एक क्लिक पर Google आपके सामने हजारों जवाब पेश कर देता है। ऐसे में मन में एक सवाल उठता है कि आखिर जब एक वक्त में Google पर लाखों-करोड़ों लोग कुछ ना कुछ सर्च कर रहे होते हैं, तो आखिर Google कैसे दुनियाभर में इतने सारे लोगों को हजारों की संख्या में एकदम सटीक जवाब उपलब्ध करा पाता है। अगर आपको इस बारे में नहीं पता है, तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे Google आप तक आपके हर सवाल का जवाब कहां से ढूढ़ लाता है।

Google कहां से ढूढ लाता है जानकारी 

Crawling: किसी भी सवाल को सर्च करने का पहला स्टेप Crawling होता है। साधारण शब्दों में कहें, तो Crawling एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, जिसके तहत Google लगातार पेज को क्रॉल करता है और अपने इंडेक्स में जोड़ता रहता है। नये पेज सर्च करने और उसकी लिस्टिंग करने की प्रक्रिया को Crawling कहा जाता है। इसके लिए Web Crawlers के Google bot का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि Google bot एक Web Crawlers सॉफ्टवेयर है। Google bot का एल्गोरिदम प्रोसेस ही यह तय करता है आखिर किस पेज को सेलेक्ट करना है, किसे सबसे पहले दिखाना है। मतलब जैसे आपको किसी जानकारी को इकट्ठा करने के लिए रिसर्च या अन्य वर्क पढ़कर अपनी जरूरत की जानाकारियों का एक नोट्स तैयार करना होता है। ठीक, ऐसा ही काम Google सॉफ्टवेयर की मदद से करता है।

Google किसी भी वेबसाइट की क्रॉलिंग के पैसे नहीं लेता है। लेकिन क्रॉलिंग कई चीजों पर निर्भर करती है, जैसे वेब पेज का URL सटीक और छोटा होना चाहिए। किसी पेज को क्रॉल करने के लिए उसे होमपेज पर होना चाहिए। साथ ही आपकी वेबसाइट का होमपेज का साइट नेविगेशन सिस्टम अच्छा हो।

Indexing: Google क्रॉउलिंग के बाद Google वेबपेज का कंटेंट चेक करता है। इसे रेंडरिंग भी कहा जाता है। इसमें इमेज और वीडियो भी शामिल किये जाते हैं। वेब पेज सर्च कई चीजों जैसे कीवर्ड्स और वेबसाइट पर निर्भर करता है। साथ ही Google कॉपी-पेस्ट कंटेंट को लस्टिंग में नहीं दिखाता है। यह सभी जानकारी Google Index में स्टोर की जाती है और इसे लेकर एक बड़ा डाटाबेस बनाया जाता है। जब भी आप अपने पेज का टाइटल बनाएं तो उसे छोटा और मीनिंगफुल बनाएं।

Serving Result: जब आप Google पर कुछ टाइप करते हैं तो Google स्टोर की गई जानकारियों में से आपको जानकारी उपलब्ध कराता है। Google आपके सवाल के हिसाब से पेंज को रैंक करता है। ऐसे में आपको कुछ ही सेकेंड में Google से सटीक जवाब मिल जाते हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *