विधायक ने किया 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन।
श्रावस्ती। प्रदेश सरकार की साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से जूनियर हाईस्कूल, भिनगा के प्रांगण में आयोजित 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का विधायक राम फेरन पाण्डेय द्वारा समापन किया गया। तत्पश्चात विधायक ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना भी की। चित्र प्रर्दशनी के अवलोकन के दौरान विधायक का सूचना परिवार ने अगवानी किया।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है इसी उद्देश्य से देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा तमाम ऐतिहासिक विकास कार्य विकास कार्य सभी क्षेत्रों में पिछले साढ़े चार वर्षो में करवाये गये है। इतना विकास कार्य कभी भी किसी भी सरकार में नहीं कराया गया है। सरकार सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर जन-जन को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। और यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि समाज में खड़े आखिरी पंक्ति के व्यक्ति भी सरकार की योजनाओं से संतृप्त हो, ताकि उनके चेहरो पर भी मुस्कान आ सके। उन्होने यह भी कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये रिफार्म, परफाॅर्म तथा ट्रांसफार्म प्रयासों से जन-सामान्य को अवगत कराने के लिए चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जो कि काफी सराहनीय है इसी प्रकार जिले में साढ़े चार साल के अन्दर तमाम ऐतिहासिक विकास कार्य कराये गये है, और जनपद निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और सरकार की योजनाओ से पात्रता के आधार पर लोगो को संतृप्त किया जा रहा है।
इस प्रदर्शनी के अवलोकन करने से निश्चित ही जनपदवासियो एवं आमजनमानस को सरकार की योजनाओ, कार्यक्रमो एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ, नीतियो एवं निर्णयो एवं उलब्धियो की जानकारी हो सकंेगी।
उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मिशन रोज़गार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओ.डी.ओ.पी. सहित ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इरादे नेक-काम अनेक’’ एवं ‘‘सोच ईमानदार-काम दमदार’’ विषयक 08 से 10 नवम्बर 2021 तक 03 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जूनियर हाईस्कूल, भिनगा के प्रांगण में आयोजित किया गया था, जिसका आज समापन किया गया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव, मा0 विधायक पुत्र आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी, प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी सहित अध्यापक/अध्यापिकाए उपस्थित रहें।