15 April, 2025 (Tuesday)

विधायक डा. बोरा का राशन दुकानों पर निरीक्षण जारी, स्वयं बांट रहे राशन

लखनऊ, 17 दिसंबर। लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा निःशुल्क डबल राशन वितरण योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। डा. बोरा ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
राशन वितरण की जमीनी हकीकत परखने के लिए विधायक डा. बोरा लाला लाजपत राय वार्ड अंतर्गत राशन दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने कोटेदार अशोक रावत और जमील की राशन दुकानों का जायजा लिया। डा. बोरा ने वितरित किये जाने वाले राशन की गुणवत्ता जांची एवं कई कार्डधारकों को स्वयं राशन भी बांटा। इसके अलावा लाभार्थियों से इस जनकल्याणकारी योजना के विषय में बातचीत की। राशन वितरण कार्यक्रम के तहत अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करने के साथ ही विधायक डा. बोरा ने लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की। जिससे कोरोना के नए वेरिएंट से होने वाले खतरों से हर मुमकिन बचाव किया जा सके। वितरण कार्यक्रम के दौरान  कार्डधारकों से राशन वितरण संबंधी कठिनाईयों को जानने का प्रयास भी किया।इस अवसर पर
मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, महामंत्री संजय तिवारी, पार्षद राघव राम तिवारी, अशोक वर्मा, नितिन जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *