झाड़ियों में मिला नवजात ,देव दूत बन पहुची पुलिस
पड़रौना,कुशीनगर। कहाँ जाता है कि मारने वाले से बड़ा बचाने वाले का हाथ होता है यह मामला है बरवा पट्टी थाना क्षेत्र का जहा किसी ने नवजात को झाड़ियों के बीच छोड़ चला गया था वही देव दूत बन गस्त पर निकली पुलिस को झाड़ियों से रोने की आवाज सुन झाड़ियों के बीच पहुची पुलिस ने नवजात बच्चे को लावारिस स्थिति में पाया जहा उपनिरीक्षक ने मानवता का परिचय देते हुए नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही पहुचाया।
कुशीनगर जनपद के बरवापट्टी थाने के उपनिरीक्षक अर्जुन तिवारी व कांस्टेबल अमित यादव बृहस्पतिवार शाम समय लगभग 7.30 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के दशहवा पुलीया के तरफ गस्त पर निकले थे कि पुलिया के पास झाड़ी में एक नौजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी गाड़ी रोक कर देखा तो झाड़ी में एक नवजात बच्चा कोई छोड़ गया था जो रो रहा था।बच्चे को देख उपनिरीक्षक अर्जुन तिवारी का हृदय द्रवित हो उठा और उन्होंने तत्काल अपने कर्तव्य व ममत्व का परिचय देते हुए बच्चे को झाड़ी से उठा कर उसे दुदही हॉस्पिटल पहुचाया जहा डॉक्टरों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।स्थानीय जनता के द्वारा उपनिरीक्षक अर्जुन तिवारी व का0 अमित यादव द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य की कोटि कोटि प्रसंसा की जा रही है।खबर लिखे जाने तक नवजात के वास्तविक माता पिता का पता नही चल सका है।