27 November, 2024 (Wednesday)

जिलाधिकारी कोरोना नियंत्रण के लिए वीडियो ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिया निर्देश

कुशीनगर। जिलाधिकारी एसराज लिगम ने जनपद में पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के बढ़ते केस को लेकर चिंता जाहिर करते हुए  कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्राम निगरानी समितियो को सक्रिय करने व  ब्लॉक स्तर पर बैठक कराने के भी निर्देश दिए ।उन्होंने तल्ख लहजे मे हिदायत दिया कि कोविड-19 नियंत्रण हेतु किसी प्रकार की बर्दाश्त नही की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री लिंगम शनिवार को सीएमओ कंट्रोल रूम में जूम वीसी  के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों को कोरोना नियंत्रण सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन, अनधिकृत अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम एवं आयुष्मान कार्ड विषयों पर आधारित जूम वीसी के आयोजन दौरान टीकाकरण के संबंध में बताया कि शासन द्वारा जनपद में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के टीकाकरण के लिए 1लाख 83 हजार का लक्ष्य रखा गया है इसके सापेक्ष अब तक जिसमें 81 हजार 193 लोगों का टीकाकरण हो गया है। जिलाधिकारी ने चिंता जाहिर करते हुए सभी नगर पालिका व नगर पंचायत ईओ  को वार्ड स्तर पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की सर्वे कराकर एक्शन प्लान तैयार करके प्रभावी कार्यवाही  का निर्देश दिये। उन्होंने सफाई कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण दुसरा डोज अब नही लगवाने पर डीएम ने उन्हें दूसरा डोज  लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा । जिलाधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा लोगो को टीकाकरण कराने पर जोर देते हुए कहा कि मीटिंग नहीं प्लान ऑफ एक्शन होना चाहिए।
उन्होंने खड्डा सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में जीरो सैंपलिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लैब टेक्नीशियन को जमकर फटकार लगाई और अपने कार्यों में सुधार लाये जाने का निर्देश दिया।
 जिलाधिकारी श्री लिंगम ने रेलवे स्टेशनों सहित बस स्टेशनों पर सेम्पलिंग हेतु स्थाई टीम गठित करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने टेस्टिंग हेतु दायरा बढ़ाने पर जोर देते हुये ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट के सम्बंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक, सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता, डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी तथा अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही| वीसी में समस्त उपजिलाधिकारी, एमओआईसी, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत सहित खण्ड विकास अधिकारी गण जुड़े  रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *