मिशन शक्ति टीम द्वारा लगातार अधिकारों के प्रति किया जागरुक
महोबा। उ0प्र0 शासन व उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरुक किये जाने हेतु चलाये जा रहे महाभियान मिशनशक्ति के तहत टीम लगातार जागरूकता अभियान चला रही है।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में जनपद में संचालित हो रहे “मिशन शक्ति” महाभियान कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी मिशन शक्ति निरीक्षक श्रीमती रचना सिंह मय टीम द्वारा रुकमणी देवी इण्टर कालेज, ग्योडी थाना खन्ना जनपद महोबा में प्रधानायार्य हिमांशु प्रताप सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गयी जहां पर उपस्थित स्कूली छात्राओं को नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व नारी सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया तथा उन्हे हेल्पलाइन नम्बरों- वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, आपातकाल सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108 एवं सभी को जनपद के प्रमुख अधिकारियों के सीयूजी नंबरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही उन्हे साइबर अपराध एवं महिला कानूनो की भी जानकारी दी गई ।