मिशन शक्ति-3 अभियान के तहत बालिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण।
श्रावस्ती। जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस, मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनता इंटर कॉलेज, पटना खरगौरा में बालिकाओं को लैंगिक असमानता, शिक्षा का जीवन मे महत्व, सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर, विभागीय योजनाओं, सोसल मीडिया का सदुपयोग, गुड टच एवं बैड टच, बाल श्रम, बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं सजा, वर्तमान समय मे महिलाओ के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना आदि विषयों की जानकारी महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा द्वारा प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में बालिकाओं को शिक्षा का महत्व, भेदभाव रहित व्यवहार, समाज में हो रही कुरीतियों को कैसे दूर करें, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यालय की बालिकाओं को बताया गया कि कैसे वह शिक्षा से अपने जीवन में बदलाव ला सकती है और अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन में भी बदलाव ला सकती हैं। उन्होने बालिकाओं को बताया कि महिला हेल्पलाइन नंबर द्वारा अपनी सहायता के साथ-साथ दूसरी बच्चियों की सहायता भी की जा सकती है।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओ एवं बालिकाओ ने प्रतिभाग किया।