मिशन शक्ति एवं जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन
श्रावस्ती। सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर के अवसर पर जिले के दोनों विधानसभाओं के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सरकार द्वारा योजनाओं का प्रचार -प्रसार के साथ ही विभिन्न योजनाओं से पात्र जनों को लाभान्वित किया जा रहा है,विधानसभा श्रावस्ती का कार्यक्रम इकौना स्थित जगतजीत इंटर कालेज तथा विधानसभा भिनगा का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिशन शक्ति एवं जल दिवस पर आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम जगतजीत इंटर कालेज में सोमवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक राम फेरन पांडे को उपायुक्त एन आर एल एम रविंद्र कुमार चतुर्वेदी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक राम फेरन पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी आशा सखी सहेली को मिशन शक्ति एवं जल दिवस का शपथ दिलाकर अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई। मिशन शक्ति पर विधायक श्री पांडे ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए साइबर क्राइम एवं बाल विवाह रोकथाम, घरेलू हिंसा बाल श्रम रोकथाम तथा बालिकाओं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूकता दिलाई गई। उन्होंने कहा कि बेटियांे के लिए सरकार शिक्षा के लिए बिशेष प्रयास कर रही है। बेटियां निडर होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाऐ।
उन्होंने जल दिवस पर भी कार्यक्रम में भाग ले रही महिलाओं को जल संग्रहण और जल प्रबंधन पर प्रकाश डाला। उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन रविंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओ को रोजगार के लिए घर से बाहर निकलना होगा। महिलाएं अपनी आय को दोगुना करने के लिए सखी सहेली की ग्रुप के माध्यम से अचार मुरब्बा अबीर गुलाल सहित अन्य समूह बनाकर स्वरोजगार से जुड़कर लाभ उठा रही हैं । जिला मिशन प्रबंधक अंजू मौर्य ने कहा कि विगत 4 वर्षों से समूह गठन की अभियान मे महिलाएं समूह के सदस्य बनकर रोजगार से जुड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समूह से जुड़ने के लिए घरों में जाती थी, तो घूंघट उठा कर बात नहीं करती थी। लेकिन आज यही महिलाएं घूंघट उठाकर समूह में जुड़ने का काम करते हुए जिला और ब्लॉक स्तर पर कंधे से कंधा मिलाकर रोजगार के लिए आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जीवन संकुल समिति के 3 संगठन बनाए जा चुके हैं।
जिसमें गुलाल अचार का काम तेजी से चल रहा है। मसाला बनाने के काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा बैंक सखी बीसी सुनीता देवी को चयनित कर दिया गया है। और दूसरी बीसी सखी आकांक्षा पटेल को चयनित की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि विधायक रामफेरन पांडे के आगमन पर अंजू जायसवाल, मनीषा आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पांडे ने जीवन ज्योत संकुल प्रेरणा समिति की अध्यक्षा मुन्नी देवी, मालती देवी, बिंदु, बासमती, गुड़िया व विकास संकुल समिति अध्यक्षा दुर्गावती, कांति देवी, मनोरमा, सरवन जहां ,आकांक्षा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुमंगला योजनांतर्गत चयनित प्रतिभागी हर्षिता शुक्ला ,कुसुम वर्मा, सपना, बेबी तिवारी, अवधेश कुमार ,खुशबू ,बंदना, सीमा को भी प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, समूह की महिलाओं के इंस्टॉल लगाए गए। इस मौके पर महिला कांस्टेबल आरती मिश्रा ने महिला और बेटियों को सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए अपराधियों से मुकाबला करने के लिए उन्हें गुर सिखाए। कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी शतीश चंद त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी चमन सिंह, बिधि सह परिवीक्षा अधिकारी रामचंद्र मौर्या, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्यामू सिंह, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राकेश मणि त्रिपाठी सहित आंगनबाड़ी ,आशा, समूह की महिलाएं सैकडों की संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान सूचना विभाग द्वारा वर्षो में जो न हो पाया 04 वर्ष में कर दिखाया नामक पुस्तिका/फोल्डर का भी वितरण किया गया।