04 December, 2024 (Wednesday)

मिशन सुनहरा कल से सम्बद्ध फोर्स के वालंटियर्स को स्वच्छता चैंपियन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते नगरायुक्त

सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने सहारनपुर  महानगर के सभी लोगों से आह्वान किया है कि वे स्वच्छता महाअभियान में नगर निगम के साथ आएं और अपने महानगर को साफ-सुथरा रखकर सहारनपुर को नंबर वन लाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सहारनपुर नंबर वन आया तो महानगर के विकास के दरवाजे खुल जायेंगे। नगरायुक्त ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने वाले एनजीओ फोर्स के वालंटियर्स को स्वच्छता चैंपियन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने शुक्रवार को घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित  करने वाले एनजीओ फोर्स के वालंटियर्स के साथ एक बैठक कर उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की तैयारियों के सम्बद्ध में टिप्स देते हुए कहा कि इस बार का सर्वेक्षण 7500 नंबरों का है जिसमें इनोवेशन के लिए भी नंबर रखे गए है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि नेकी की दीवार निगम का इनोवेशन है, इसी प्रकार गौशाला के गोबर का उपयोग कर खाद बनाना व दिए बनाना  भी इनोवेशन है। उन्होंने वालंटियर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से अपने वार्ड में इनोवेशन की दिशा में काम करें।
नगरायुक्त ने बताया कि सिटीजन फीडबैक तथा शहर के लोगों को बेहतर से बेहतर सेवा देने आदि के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्वस्थता से जुड़ा है जहां स्वच्छता है वहीं स्वस्थता है। नगरायुक्त ने कहा कि जो कार्य आजादी के तुरंत बाद शुरु होनाा चाहिए था वह अब शुरु हो रहा है। उन्होंने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रपिता गांधी ने कहा था कि स्वराज्य से भी अधिक जरुरी स्वच्छता है। नगरायुक्त ने कहा कि यदि सहारनपुर नंबर वन आया तो सहारनपुर के विकास के दरवाजे खुल जायेंगे। केंद्र और राज्य सरकार ही नहीं देशभर की बड़ी कंपनियां भी सहारनपुर को विभिन्न योजनाओं के धन उपलब्ध करायेंगी। बैठक में नगर स्वास्थय अधिकारी  डॉ.कुनाल जैन भी मौजूद रहे।
नगरायुक्त ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल से सम्बद्ध फोर्स एनजीओ के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मौ.अर्श, असिस्टेंट कोर्डिनेटर तबरेज, फील्ड कोर्डिनेटर नरेशचंद के अलावा मिंटू कुमार, रविन्द्र कुमार, शिवानी शर्मा, अमने जेकी, अलका, अंकित, रेशमा प्रवीन, विजय, विपिन कुमार, सुनील कुमार, सोमपाल, मोनिस हसन, सुशील, शुभम, कृष्णपाल, कुलविन्द्र, रजनीश लांबा, राव अब्दुल मलिक, दीपक सैनी, शाहबाज अहमद, मनोज कुमार, सविता रानी, प्रतिभा, प्रीति बर्मन, गंगा, सीमा, प्रीति ठकराल, आशा रानी, ज्योति, ज्योति, मेहराब, फरहाना व आरती आदि को स्वच्छता चैंपियन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
—————————–
फोटो-नवाबगंज चौक पर यातायात मैनेजमेंट के लिए लगायी गयी लाइटें टेस्टिंग के दौरान जलती हुयी
शहर के 17 जंक्शनों पर लगेगा टैªफिक मैनेजमेंट सिस्टम
-नवाबगंज चौक पर किया गया ट्रैफिक लाइटों की टेस्टिंग
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए शहर के 17 जंक्शनों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जायेगा। ब्रहस्पतिवार की देर शाम सिस्टम की नवाबगंज चौक पर सफल टेस्टिंग की गयी।
 शहर के नवाबगंज चौक पर ब्रहस्पतिवार की देर शाम स्मार्ट सिटी के तहत यातायात नियंत्रण  के लिए शहर में लगाये जाने वाले ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की टेस्टिंग की गयी। स्मार्ट सिटी का कार्य देख रही एनईसी ने नवाब गंज चौक पर 45 सेकिंड का टाइमर सेट कर सिस्टम की टेस्टिंग की और वहां से गुजरने वाले लोगों को उसके सम्बद्ध में जानकारी दी। एनईसी के मुताबिक टेस्टिंग सफल रही।
नगरायुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के प्रमुख 17 जंक्शनों पर स्मार्ट सिटी के तहत टैªफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में आठ जंक्शनों नवाबगंज चौक, पुरानी चुंगी, अंबेडकर चौक, विश्वकर्मा चौक, सदर बाजार तिराहा, देहरादून चौक, अस्पताल चौक, दीवानी तिराहा चौक पर यह सिस्टम लगाया जायेगा। बाकि जंक्शनों पर दूसरे चरण में सिस्टम लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंाच जंक्शन पर यह सिस्टम जल्द काम करना शुरु कर देगा।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *