19 May, 2024 (Sunday)

अल्पसंख्यक कल्याण योजना के संचालन में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी : हैदर अब्बास

आजमगढ़। सदस्य, राज्य अल्पसंख्यक आयोग, उ0प्र0, हैदर अब्बास चांद जी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत कल दिनांक 24 अगस्त 2021 को शिक्षा क्षेत्र मेंहनगर में स्थित अनुदानित मदरसा अफजालुल उलूम दौलतपुर मेंहनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं प्रबन्धक/प्रधानाचार्य के अनुपस्थित रहने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया, साथ ही मदरसे के मौजूद शिक्षको को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के कारण अभी तक छात्र/छात्राओं के लिए मदरसा भले ही बन्द है किन्तु अध्यापकगण जनसम्पर्क अभियान चलाकर आसपास क्षेत्रों में जन जागरूकता का कार्य किया जाय, जिससे कोई भी छात्र/छात्रा शिक्षा से वंचित न होने पाये। इसी क्रम में आज सदस्य द्वारा जनपद के संचालित मदरसों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य के साथ सर्किट हाउस आजमगढ़ में बैठक की गयी एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शिक्षा एवं कल्याणपरक योजनाओं पर प्रकाश डाला गया, साथ ही उपस्थित मदरसा प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं एवं विभाग से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की गयी। इसी के साथ ही सदस्य द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। सदस्य द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण से सम्बन्धित किसी भी योजना के संचालन में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनपद की वक्फ संपत्तियों के हो रहे दुरुपयोग एवं अवैध कब्जों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया। सदस्य द्वारा सभी अधिकारीगणों को सचेत करते हुए अगले माह की बैठक हेतु अपने विभाग से संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पंकज कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 अभिमन्यु सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, पी0ओ0 डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय, प्राचार्य, राजकीय आई0टी0आई0, अग्रणी जिला प्रबन्धक, वक्फ निरीक्षक, आजमगढ़ एवं जिला दिव्यांगजन शसक्तीकरण अधिकारी जेपी सिंह सहित संबंधित अधिकारी रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *