07 April, 2025 (Monday)

‘हमारे सब्र का बांध टूटा तो…’, तालिबान का उदाहरण देकर महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने तालिबान का उदाहरण देकर मोदी सरकार को चेतावनी दी है। सब्र का बांध टूटने पर हटा और मिटा देने की धमकी देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मोदी सरकार अटल बिहारी वाजपेयी की तरह पाकिस्तान और कश्मीरियों से बात करे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आजादी के समय बीजेपी होती तो आज कश्मीर भारत में नहीं होता।

अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य का दर्जा हटाते हुए जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर महबूबा ने कहा, ”जो आपने गैर कानूनी तरीके से छीना है, गैर संवैधानिक तरीके से जो जम्मू-कश्मीर का नुकसान किया है, टुकड़े-टुकड़े कर दिए, उसे वापस करो नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।”

साजिश करने वालों को मिट्टी में मिला देंगे: BJP

वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में महबूबा मुफ्ती को देशद्रोही बताया और कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में तालिबान राज चाहती हैं। रैना ने कहा, ”महबूबा मुफ्ती किसी बहुत बड़ी गलतफहमी है, भारत एक ताकतवर देश है और हमारे देश के पीएम मोदी है, तालिबानी हों, अलकायदा हो, जैश हो हिज्बुल हो, जो भारत के एकता और अखंडता के खिलाफ साजिश करेगा उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा, हमारे पीएम मोदी जी है, बाइडेन नहीं।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *