18 November, 2024 (Monday)

मेरठ में अवैध फैक्ट्री से लाखों रुपये के पटाखे और सामग्री बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार

मेरठ के मवाना में फलावदा पुलिस ने रविवार रात कस्बा स्थित मोजीपुरा संपर्क मार्ग पर मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापा मारकर लाखों रुपये के पटाखे पकड़े। मौके से कई कुंतल पोटाश, अधबने पटाखे समेत अन्य सामग्री बरामद हुई। दो आरोपित हत्थे चढ़ गए और तीन फरार हो गए

रात में मकान पर मारा छापा

कैराना में अवैध फैक्ट्री में विस्फोट के बाद मेरठ जनपद समेत आसपास अलर्ट है। फलावदा कस्बा स्थित मोजीपुरा मार्ग पर धर्मवीर सैनी का मकान कुछ लोगों ने किराए पर ले रखा है। एसओ शिववीर भदौरिया ने बताया कि सूचना पर उन्होंने दारोगा पवन गंगवार, रणवीर सिंह आदि के साथ टीम गठित कर रविवार देर रात करीब 11 बजे मकान पर छापा मारकर शादाब निवासी ग्राम कलावड़ा थाना खतौली और नसीम निवासी मकान नंबर 40, प्रधान चौक खेड़ा रोड नजफगढ़ दिल्ली को दबोच लिया।

यह सब हुआ बरामद

इनके कब्जे से सात पेटी बड़े पटाखे, अनार बम, 24 बोरी छोटे पटाखों का जखीरा बरामद हुआ। 14 बड़े डिब्बे काला विस्फोटक पदार्थ भरे, 10 बोरे सल्फर फास्फेट, छह बोरे सफेद पाउडर, 20 पेटी पटाखे के खोखे, 21 बोरी पटाखे के खोखे, एक बोरे में पोटाश भरा हुआ बरामद हुआ। इन्हें ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर थाने ले गए। तीन आरोपित इरशाद व नौशाद निवासी ग्राम कलावड़ा और वसीम निवासी हापुड़ दीवार फांदकर फरार हो गए। सोमवार सुबह विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

फल-फूल रहा धंधा

काफी समय से धंधा फलफूल रहा था। पकड़े गए लोगों ने बताया कि फलावदा व आसपास सबसे मुफीद स्थान रहा और कई सालों से इसे कर रहे हैं लेकिन पकड़े नहीं गए।

इनका कहना है

अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ चल रहे अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये के पटाखे व बारूद पकड़ा है। जल्द ही अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *