मेरठ: बीएड कॉलेज में बन रही थी नकली शराब, मेरठ पुलिस ने जब्त की 100 पेटी; तीन गिरफ्तार
जानी के पेपला में तेजवीर सिंह मेमोरियल बीएड कालेज के अंदर शराब की फैक्ट्री चल रही थी। इसमें सर शादीलाल डिस्टलरी मंसूरपुर की नकली शराब तैयार कर कम दाम पर ठेकों पर सप्लाई की जा रही थी। कंकरखेड़ा पुलिस ने छापा मारकर सौ पेटी नकली शराब और शराब बनाने का सामान बरामद किया है। मौके से चौकीदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फैक्ट्री चलाने वाला सचिन पुलिस पकड़ से दूर बना हुआ है।
गुरुवार रात कंकरखेड़ा पुलिस हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। तभी स्कार्पियो में 35 पेटी शराब पुलिस ने पकड़ ली। इस शराब को पेपला निवासी विकास और भूरा देशी शराब के ठेकों पर देने जा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि यह शराब मंसूरपुर की सर शादीलाल डिस्टलरी में तैयार तोहफा ब्रांड की नकली मार्का है। पुलिस ने आरोपितों को साथ लेकर शराब फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री बीएड कालेज में एक बड़े कमरे में चल रही थी। बीएड कालेज पेपला के पूर्व प्रधान तेजवीर सिंह के नाम पर है। तेजवीर सिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी कालेज का संचालन कर रही हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान कालेज बंद हो गया था। तब से चौकीदार जाकिर इसकी देखभाल कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक, कालेज स्वामी को बिना बताए जाकिर ने सरधना के सचिन को कालेज का एक बड़ा कमरा किराए पर दे दिया। इसमें सचिन ने शराब फैक्ट्री लगा ली। पुलिस ने जाकिर, फैक्ट्री के कर्मचारी भूरा और विकास निवासी पेपला को गिरफ्तार कर लिया। कंकरखेड़ा पुलिस ने जानी पुलिस को बुलाकर सभी आरोपित और फैक्ट्री से बरामद सामान सौंप दिया।
एसएसपी अजय साहनी नेे कहा कि नकली शराब फैक्ट्री में बड़ा रैकेट काम कर रहा था। इसके तार मंसूरपुर की सर शादीलाल डिस्टलरी से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। भारी मात्र में बनी और अधबनी शराब बरामद की गई है। फैक्ट्री का संचालन कर रहे युवक का पूरे उप्र में बड़ा नेटवर्क है। पुलिस की तीन टीमें लगा दी हैं।