01 November, 2024 (Friday)

चिकित्सा अधिकारियो को विधायक ने वितरित किया नियुक्तिपत्र

श्रावस्ती।  सोमवार को जनपद श्रावस्ती को उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नव चयनित 15 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की सौगात मिली। जिसमें 02 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं 13 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी शामिल है। जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के माध्यम से लखनऊ में आयोजित नवनियुक्त आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना के संवाद कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
एनआईसी में श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिला अधिकारी टी के शिबु, मुख्य विकास अधिकारी ईशान्त प्रताप सिंह,अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राम चन्द्र जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में सभी नवचयनित आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैनाती की जा रही है। उन्होंने सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी से शासकीय दायित्वों के निर्वहन के उपरांत जिज्ञासा के साथ शोध पर कार्य किये जाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। आयुर्वेद के क्षेत्र में बीमारी का अच्छा एवं बेहतर समाधान है।  उन्होंने कहा कि आयुष मिशन भारत की परंपरागत चिकित्सा विद्या को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि वर्षों से ऋतु परिवर्तन के साथ ही काढ़े का उपयोग किया जाता रहा है। सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी उत्तम आरोग्य कर्ता के रूप में कार्य करते हुए कार्य क्षेत्र में अपनी दक्षता का लोहा मनवाए। इस दौरान आयुर्वेदिक विभाग के नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *