MCD चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- ‘RWA को बनाएंगे मिनी पार्षद’



दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों राजनीतिक दल आमने-सामने आ चुके हैं. दोनों ही दल ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में लगे हैं. इस बीच मंगलवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया. वर्चुअल संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में निगम चुनाव में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी निगम में सरकार बनाने के बाद एक गारंटी देगी. जिसके तहत जनता एमसीडी चलाएगी.
केजरीवाल ने यह भी कहा कि आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा. लोगों को काम कराने के लिए नेताओं का चक्कर नहीं काटना होगा. आरडब्ल्यूए को अपने दफ्तरों को चलाने और लोगों का काम कराने के लिए फंड दिया जाएगा. केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम आरडब्ल्यूए को सशक्त करेंगे. सत्ता सीधे जनता के हाथों में दी जाएगी. जनता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.