22 April, 2025 (Tuesday)

Mandi Rate in Meerut: दालें बिगाड़ रही है रसोई का बजट, जानिए- आज के क्‍या हैं मड़ी भाव

साधारण परिवार की थाली में अगर दाल न हो तो उसका खाना अधूरा रहता है। इसीलिए दाल को आम आदमी का आहार या खाना भी कहा जाता है। इन दिनों आम आदमी का भोजन कही जाने वाली अरहर दाल के अलावा उड़द दाल के भाव में तेजी से आम आदमी पस्त है। दालों के अलावा गैस सिलेंडर, खाद्य तेल पर महंगाई छाने से रसोई का बजट गड़बड़ गया है।

पर्व नजदीक आने के साथ ही बढ़ती महंगाई की मार लोगों की कमर तोड़ रही है। पिछले तीन से चार महीने से अरहर दाल की कीमत में धीरे-धीरे वृद्धि होती आ रही है। आलम यह है कि पहले की कीमत की तुलना में अरहर दाल का अब भाव 20 से 30 रुपये प्रति किलो पर बढ़ गया है। आमतौर पर बाजार में डिमांड में रहने वाली दाल 110 से लेकर 130 तक बिक रही है।

पहले 80 और 100 में मिल रही थी। वैसे साधारण दिनों में दाल के दाम हुई यह वृद्धि बजट में कोई खास असर नहीं डाल पाती, लेकिन ऊपर चढ़ती सरसों तेल व महंगी होती गैस के बीच दाल की बढ़ी कीमत निर्धन से लेकर मध्यम परिवारों को प्रभावित रही हैं।

कमोबेश उड़द दाल का भी यही हाल है। 80 से 100 में बिकने वाली काली उड़द अब 90 से 110 तक बिक रही है। वहीं मसाले में अधिक प्रयोग होने वाली काली मिर्च भी 90 से 110 रुपये सौ ग्राम तक बिक रही है। राजमा का भाव भी चढ़कर 130 रुपये प्रतिकिलो चला गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *